Last Modified: मेलबोर्न ,
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011 (15:52 IST)
नाक की स्टेम कोशिकाओं से बढ़ेगी श्रवण शक्ति
भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात का प्रदर्शन किया है कि चूहों के कानों में नाक से स्टेम सेल प्रतिरोपित करने से उनकी सुनने की क्षमता बढ़ी है। इस दावे से मनुष्य की श्रवण शक्ति में सुधार की संभावना बढ़ गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के गरवन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च में सोनाली पंडित और उनके सहयोगियों ने दावा किया कि लोगों में सुनने में होने वाली शुरूआती समस्या को खत्म करने की क्षमता इस प्रयोग में देखी गई।
श्रवण शक्ति कम होने के एक प्रकार के रूप में सेंसरइन्युरल समस्या आम है जिसमें श्रवण कोशिकाएँ काम करना बंद कर देती हैं। वैज्ञानिकों के दल ने देखा कि स्टेम कोशिकाएँ एक तरह का रासायनिक तत्व छोड़ती हैं जो श्रवण कोशिकाओं के संरक्षण में मददगार होता है। (भाषा)