• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जन्माष्टमी
  4. Janmashtami Mantra
Written By

कान्हा जैसा वर पाने के लिए गोपियों ने किया था इस मंत्र का जाप

जन्माष्टमी
जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो रहा हो या विवाह में विलंब हो रहा हो, उन कन्याओं को जन्माष्टमी पर इस मंत्र का जाप करना चाहिए। श्रीकृष्ण जैसे सुंदर पति की प्राप्ति के लिए माता कात्यायनी के इस मंत्र का जप द्वापर युग में गोकुल की गोपियों ने किया था। इस मंत्र के जाप से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। 
 
ये भी पढ़ें
जन्माष्टमी : अगर आपका कोई गुरु ना हो तो जपें इस मंत्र को