बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. Jammu Kashmir Assembly Elections 2024
Last Updated :जम्‍मू , गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (09:58 IST)

नेशनल कॉन्फ्रेंस से सीट बंटवारे में फंसा डोडा का पेंच, क्या करेगी कांग्रेस?

सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद

Jammu kashmir ladakh
Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के बीच गठबंधन होने की संभावना है, लेकिन डोडा (Doda) विधानसभा सीट पर सीट बंटवारे पर बातचीत अटकी हुई है।

 
सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया : पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियां डोडा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, जो परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है। सूत्रों का कहना था कि दोनों पार्टियों की समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है जिसमें कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। लेकिन डोडा विधानसभा सीट पर बातचीत अटकी हुई है, जहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री खालिद नजीद सुहरवर्दी को मैदान में उतारना चाहती है जबकि कांग्रेस दावा कर रही है कि वे पहले भी इस सीट पर जीतते रहे हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस कहीं भी उनके करीब नहीं है।

उन्होंने कहा कि लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य किसी भी कीमत पर यह सीट चाहते हैं जबकि कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी हार मानने को तैयार नहीं हैं।

 
नेकां के एक सूत्र ने कहा कि वानी का मानना ​​है कि कांग्रेस ने पिछले 4 सालों में कड़ी मेहनत की है जबकि नेकां कहीं नहीं रही। चूंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे श्रीनगर पहुंच चुके हैं, इसलिए गठबंधन और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन, जल्द होगा सीटों का बंटवारा