सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. This special feature will be available in the new update of WhatsApp
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (16:31 IST)

WhatsAPP के नए अपडेट में मिलेगी यह खास सुविधा

WhatsAPP के नए अपडेट में मिलेगी यह खास सुविधा - This special feature will be available in the new update of WhatsApp
व्हाट्सएप का नया अपडेट युवाओं के लिए खुशखबर लाया है। अब आप अपने मोबाइल में WhatsAPP को अपडेट पर एक बार में 100 फोटो और वीडियो अपडेट कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 30 फोटो और वीडियो की थी। व्हाट्सएप का यह फीचर लोगों के विशेष अनुरोध पर लाया गया है। अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर इस फीचर का फायदा ले सकते है। यह अपडेट iOS और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्मस पर उपलब्ध हैं।
 
अब तक एक बार में 30 ही फोटो और वीडियो भेजे जा सकते हैं। इससे ज्यादा फोटो भेजने के लिए फोटो भेजने की प्रक्रिया दोबारा करना पड़ती थी। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था। साथ ही फोटो रिपीट होने की संभावना भी बढ़ जाती थी।
 
व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर्स हैं-
 
1. यूजर्स अब 100 की लिमिट तक एकसाथ फोटोज और वीडियो भेज सकते हैं।
2. डॉक्यूमेंट्स शेयर करते समय अब केप्शंस भी लिख सकते हैं।
3. ग्रुप के नाम और डिसक्रिप्शंस अब ज्यादा कैरेक्टर्स की लिमिट में लिखे जा सकते हैं। इससे ग्रुप को और भी बेहतर तरीके से डिस्क्राइब किया जा सकता है।
4. यूजर्स अब पर्सनलाइज्ड अवतार क्रिएट कर सकते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल फोटो और उन्हें स्टीकर्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. अब व्हाट्सएप स्टेटस पर 30 सेकंड्स के लिए वॉइस को रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम बोम्मई ने की घोषणा, कर्नाटक सरकार रामनगर में बनाएगी भव्य राम मंदिर