बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :केप टाउन (भाषा) , शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (10:18 IST)

आईपीएल से अफ्रीकी अर्थव्यवस्था को फायदा

आईपीएल से अफ्रीकी अर्थव्यवस्था को फायदा -
इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि इस ट्वेंटी-20 लीग के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने आईपीएल के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका से मिले सहयोग का भी धन्यवाद दिया।

मोदी ने कहा कि उन्हें इस लुभावने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीकी सरकार से राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय स्तर तथा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से भी काफी मदद मिली।

उन्होंने कहा कि अगर हम महत्वपूर्ण आँकड़ों को देखे तो मुझे यह साफ लगता है कि इससे अर्थव्यवस्था को काफी फायदा मिलेगा।

मोदी ने कहा कि होटल में कुल 22,000 कमरे बुक किए जा चुके हैं। 10,000 घरेलू फ्लाइट बुक हो चुकी हैं। टिकट खाने और यात्रा पर भी काफी राशि खर्च हो चुकी है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने कहा हमें काफी भारतीय पर्यटकों के आने की उम्मीद है।