मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Yuvraj said, thank you Tewatiya for missing a ball
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (20:36 IST)

IPL 2020 : युवराज ने कहा, एक बॉल मिस करने के लिए धन्यवाद तेवतिया...

IPL 13
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज राहुल तेवतिया (Batsman Rahul Tewatia) के 6 गेंदों में 5 छक्के जड़ने पर कहा है कि एक बॉल मिस करने के लिए धन्यवाद तेवतिया।तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे।

उन्होंने 18वें ओवर की पहले चार गेंदों में छक्के जड़े लेकिन पांचवीं गेंद मिस कर गए। हालांकि छठी गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ा तथा कॉट्रेल के ओवर में 30 रन जुटाए। बड़े स्कोर वाले मैच में यह ओवर निर्णायक साबित हुआ और राजस्थान ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।
युवराज ने कहा, हंसमुख चेहरे के तेवतिया भाई एक बॉल मिस करने के लिए धन्यवाद। वाकई शानदार मैच था। राजस्थान को इस बेहतरीन जीत के लिए बधाई। मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन ने भी अच्छी पारी खेली। उल्लेखनीय है कि युवराज ने 2007 टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
RCB vs MI, IPL 2020 Score : विराट कोहली फिर फ्लॉप, 3 रन बनाकर राहुल चहर के हुए शिकार