शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad big blow, injured Bhubaneswar out of IPL-13
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (01:55 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, चोटिल भुवनेश्वर आईपीएल-13 से बाहर

IPL-13
दुबई। आईपीएल के लिए सोमवार को लगातार दूसरी बुरी खबर है। दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिन अमित मिश्रा के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के बाकी सत्र से बाहर हो गए।
 
भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह गत 2 अक्टूबर को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान चोटिल हुए थे और एक गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। खलील अहमद ने उनका ओवर पूरा किया था।
 
भुवनेश्वर की चोट कैसी है इस पर अभी जानकारी आना बाकी है। भुवनेश्वर ने इस सत्र के अपने चार मुकाबलों में 6.98 के इकोनॉमी रेट से तीन विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना कप्तान डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : विराट कोहली ने गेंद पर लगाई लार, तुरंत हुआ गलती का अहसास