गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Shane Watson retired from all formats of cricket
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (07:27 IST)

पीली जर्सी में नहीं नजर आएंगे शेन वॉटसन, CSK के ड्रेसिंग रूम में किया संन्यास का ऐलान

पीली जर्सी में नहीं नजर आएंगे शेन वॉटसन, CSK के ड्रेसिंग रूम में किया संन्यास का ऐलान - Shane Watson retired from all formats of cricket
यूं तो सोमवार की देर शाम से ही यह रिपोर्ट आ रही थी कि 39 साल के शेन वॉटसन (Shane Watson) कोई बड़ा फैसला लेने के मूड में हैं लेकिन बाद में पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के आखिरी आईपीएल मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास Retirement लेने का ऐलान कर डाला। अब (CSK) का यह सलामी बल्लेबाज आईपीएल के अगले सीजन में पीली जर्सी में नजर नहीं आएगा। 
 
साथी क्रिकेटरों को अलविदा कहा : धुरंधर धोनी की कप्तानी में 3 बार की आईपीएल चैम्पियन 13 साल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ से बाहर हुई है। हालांकि उसने आईपीएल 13 की हैप्पी एंडिंग किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के साथ की। अपने-अपने घर विदा होने के पहले वॉटसन ने अपने साथी खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी है कि वे अब संन्यास लेने जा रहे हैं, लिहाजा अगले सीजन में वे साथ नहीं रहेंगे। संभवत: वॉटसन संन्यास की आधिकारिक घोषणा बाद में करें।
ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए वॉटसन : टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबित वॉटसन ने चेन्नई के आखिरी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भावुक होते हुए बताया कि वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और ये काफी गर्व की बात है कि वो चेन्नई के साथ खेले। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि हो सकता है शेन वॉटसन अब चेन्नई के साथ बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट में अपनी भूमिका में नजर आएं।
 
बुजुर्ग क्रिकेटरों में क्रिस गेल अपवाद : टी20 जैसे मसाला क्रिकेट के लिए 41 साल के क्रिस गेल को अपवाद ही माना जाएगा, जिनकी बाजुओं में आज भी काफी दमखम है। उनके अलावा आईपीएल में खेल रहे उम्र दराज क्रिकेटरों ने निराश ही ‍किया। इनमें धोनी और शेन वॉटसन भी शामिल हैं। 
आईपीएल का शानदार सफर : वॉटसन जैसा सूरमा खिलाड़ी इस आईपीएल को बुरा सपना समझकर भूलना पसंद करेगा। उन्होंने इस सीजन में खेले 11 मैचों में सिर्फ 299 रन ही बनाए। उनकी एकमात्र पारी 83 रनों की रही, इसके अलावा वे बुरी तरह फ्लॉप हुए जबकि हर आईपीएल में उनके बल्ले से रनों की बरसात हुई। इस आईपीएल से पहले वॉटसन ने 134 मैचों की 130 पारी में 3575 रन (उच्चतम 117) बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल थे।
 
वॉटसन ने 2 अलग-अलग टीमों के साथ जीता आईपीएल : वॉटसन ने 2 अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल जीता है। वह 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जीत के नायक थे, जिसमें उन्होंने 472 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिए थे। इसके बाद 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता। उस सत्र में उन्होंने 555 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए थे।
 
टॉम मूडी का ट्‍वीट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल के एक शानदार कैरियर का अंत। तुमने खुद को गौरवान्वित किया और हर टीम को परिपूर्ण बनाया।’
 
धोनी बना रहे हैं 10 साल का प्लान : कप्तान धोनी पहले ही कह चुके हैं कि वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 साल का प्लान बनाने जा रहे हैं और युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उनका इशारा साफ था कि अब वे अगले सीजन से ऐसी टीम का निर्माण करेंगे, जो आने वाले 10 सालों तक आईपीएल में राज कर सके।