गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Fast bowler Sandeep Sharma said, Virat Kohli's wicket is always special
Written By
Last Modified: रविवार, 1 नवंबर 2020 (14:42 IST)

IPL 2020 : तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बोले- विराट कोहली का विकेट हमेशा विशेष होता है...

IPL 2020 : तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बोले- विराट कोहली का विकेट हमेशा विशेष होता है... - Fast bowler Sandeep Sharma said, Virat Kohli's wicket is always special
शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रिकॉर्ड 7 बार आउट करने के बाद इसे विशेष उपलब्धि करार दिया।

संदीप ने कोहली को सात रन पर आउट करके सनराइजर्स की शनिवार को आरसीबी पर पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड संदीप के नाम पर दर्ज है।

आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का संयुक्त रिकॉर्ड भी संदीप के नाम पर दर्ज हो गया है। जहीर खान ने भी महेंद्र सिंह धोनी को सात बार आउट किया था। भारत की तरफ से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंजाब के इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, कोहली इस खेल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका विकेट लेना हमेशा विशेष होता है।

संदीप ने गेंदबाजी में अपनी योजना के बारे में कहा, मैंने जितना संभव हो पाया ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी की और विविधता बनाए रखी। गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी क्योंकि यहां पिच में नमी थी। हमारी रणनीति कारगर साबित हुई।

उन्होंने मैच के बाद कहा, मैंने पहला ओवर किया और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं जल्द से जल्द पिच को समझकर बाकी गेंदबाजों को उसके बारे में बताऊं। मैंने यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : एबी डिविलियर्स बोले- लगातार 3 हार से उम्मीदों को लगा करारा झटका...