मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (14:00 IST)

IPL 2019 : मुंबई के खिलाफ ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी दिलवा सकती है विश्व कप टीम में इंट्री

Rishabh PantIPL 2019 : मुंबई के खिलाफ ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी दिलवा सकती है विश्व कप टीम में इंट्री - Rishabh Pant
मुंबई। भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले मैच में 27 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।
 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली इस पारी से पंत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना भी बढ़ गई है।
रविवार को मुंबई के खिलाफ दिल्ली की 37 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 21 साल के पंत ने कहा कि टीम की जरूरत के अनुसार मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।
 
शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब तक की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा कि यह शानदार सफर रहा है, मैं अपने क्रिकेट करियर में रोजाना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं। जब आपकी टीम जीतती है तो अच्छा लगता है। मैं अधिकांश समय स्थिति के अनुसार खेलने का प्रयास करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि जब टीम के लिए रन गति बढ़ाने की जरूरत होती है तो मैं जोखिम उठाता हूं और आज यह काम कर गया। विशेषकर टी-20 में आपको कुछ अलग करना होता है। गेंदबाज जब आपको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देते तो आपको खुद जगह बनानी होती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संन्यास के सवाल पर युवराज का जवाब- जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा