शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, Rashid Khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (20:19 IST)

IPL में इन दिनों अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद कर रहे है राशिद

IPL  में इन दिनों अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद कर रहे है राशिद - IPL 2019, Rashid Khan
आईपीएल 2019 के इस महाकुंभ में सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने और अपने खेल को निखारने के लिए नए नए तौर तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद की और से खेल रहे स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी कर रहे हैं। 
 
अफगानिस्तान के राशिद खान इन दिनों आईपीएल में अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कहा जा रहा कि वे 5 तरह की गेंदें डालकर कर बल्लेबाजों के ऊपर कहर बरपा रहे हैं।

राशिद नेट्स पर अलग-अलग तरह से गेंदबाजी का अभ्यास करके काफी पसीना बहा रहे हैं और इसका असर मैदान पर भी दिखने लगा है। इसमें सबसे अहम भूमिका उनकी रफ्तार की मानी जा रही है। 
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने राशिद से पूछा कि आप इन दिनों 5 तरह की गेंदें कैसे कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि वे नेट्स पर गेंदबाजी कर जमकर पसीना बहा रहे है और उसमें उनकी रफ्तार अहम भूमिका निभा रही है। राशिद का कहना है कि वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो उनके सामने कितना भी बड़ा बल्लेबाज क्यों न हो, उसे भी धूल चटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Live Score RRvsRCB : रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया