मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Hyderabad standby for IPL final
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (19:22 IST)

आईपीएल फाइनल के लिए स्टैंडबाय रहेगा हैदराबाद

IPL Final Match
नई दिल्ली। चेपक स्टेडियम की तीन बंद दीर्घाओं का मसला हल नहीं होने की दशा में हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिए स्टैंडबाय रहेगा।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ तीन दीर्घाओं आई, जे और के के लिए स्थानीय नगर निगम से 2012 से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले सका है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, हम टीएनसीए से बात करेंगे क्योंकि हम चेन्नई से अपने मैदान पर खेलने का अधिकार नहीं छीनना चाहते लेकिन तीन खाली दीर्घाएं एक मसला है। हैदराबाद और बेंगलुरु प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल के लिए दो स्टैंडबाय वेन्यू होंगे।