रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Priety zinta warns fans of Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 मई 2018 (13:27 IST)

आईपीएल में प्रीति जिंटा ने दी यह धमकी कहा, इंदौर नहीं आऊंगी

आईपीएल
आईपीएल में अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में खेला जाएगा। इंदौर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए घरेलू मैदान बनाया गया है। टीम की सहमालकिन प्रति जिंटा पिछले साल भी अपनी टीम को इस शहर में लेकर आई थी। 


किंग्स 11 पंजाब टीम की ओनर सहमालकिन बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा मैच के लिए इंदौर पहुंची। इंदौर के होलकर स्टेडियम में उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातें कीं। जब उनसे पूछा गया कि मोहाली की तुलना में इंदौर में इतने महंगे टिकट क्यों रखे गए हैं तो उन्होंने बेतुका सा तर्क दे कर कहा कि मोहाली से इंदौर आने का किराया बढ़ गया है और पैट्रोल के दाम भी। 
 
यही नहीं प्रीति जिंटा ने कहा कि अगर इस बार किंग्स 11 पंजाब को होम क्राउड की तरह समर्थन नहीं मिला तो वह अगली बार यहां नहीं आएंगी। प्रीति बोली, "पिछली बार इंदौर में अच्छा प्रतिसाद मिला। मगर शहर से मेरे दो मुद्दे हैं। थोड़ा अजीब लगता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है, लेकिन लोग दूसरी टीम की हौसला अफजाई करते हैं।  
 
प्रीति ने कहा कि हमें अच्छा लगेगा कि प्रशंसक अपनी घरेलू टीम का मनोबल बढ़ाएं। इसके अलावा पिछले साल प्रशासन से हमारी फाइन ट्यूनिंग नहीं बनी थी। इस बार सबकुछ ठीक हो, ऐसी आशा है। 
ये भी पढ़ें
युवराज सिंह का नाम आया तो भड़क गईं प्रीति जिंटा, कहा, वह फॉर्म में नहीं है...