मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच के मुख्य बिंदु
इंदौर। आईपीएल-11 में शुक्रवार की रात होलकर स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने आसानी से किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से उस वक्त हरा दिया, जब मैच में एक ओवर फेंका जाना शेष था। आईपीएल के इस सत्र का यहां यह पहला मैच था। मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच के मुख्य बिंदु...
* किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने जड़ा तीसरा अर्धशतक (50 रन, 40 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के)
* पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में मुंबई के हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लेकर 22 रन लुटाए
* आईपीएल-11 का 500 छक्का मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से निकला
* मुंबई इंडियन्स की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में कुल 44 रन खर्च किए
* करुण नायर 23 रन बनाकर मिचेल मैक्लेनाघन की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट
* मिचेल मैक्लेनाघन के ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल ने लगाया छक्का, गेंद मैदान के बाहर चली गई
* दूसरे ओवर में खराब फैसले के चलते पजांब ने अपना रिव्यू गंवाया
* दो मैचों के बाद युवराज सिंह की फिकी वापसी 14 रन बनाकर आउट
* इंदौर में मुंबई ने पंजाब पर फिर श्रेष्ठता दर्ज की, गत वर्ष भी मुंबई ने पंजाब को हराया था
* होलकर स्टडियम में मुंबई और पंजाब की तरफ से 11-11 छक्के उड़ाए गए
* मुंबई की और से क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा के बीच 21 गेंदों पर 56 रनों की अविजित साझेदारी निभाई गई
* पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बना डाले