मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. ipl 2018 Foreign players set early exit international commitments
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मई 2018 (17:49 IST)

आईपीएल के सफ़र को बीच में छोड़कर ये खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

आईपीएल के सफ़र को बीच में छोड़कर ये खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश - ipl 2018 Foreign players set early exit international commitments
आईपीएल अपने 11वें सीजन का आधा सफर हो चुका है। अब स्थिति साफ होने लगी है कि कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में खेल सकती हैंं। आईपीएल 11 की शुरुआत में ही खिलाडि़यों के जख्मी होने का झटका खा चुकी तीन टीमों के लिए फिर से बुरी खबर आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट टीम के चार खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए वापस बुला लिया है। 
 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 4 विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल के सफर को बीच में ही छोड़कर जाना होगा। ये सभी इंग्लैंड के हैं। बेन स्टोक्स मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्रिस वोक्स भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मार्क वुड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं। 
 
बेन स्टोक्स आईपीएल के इस सीजन में सबसे महंगे बिके थे।  बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर राजस्थान रॉयल्स एक और मैच हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर जाएगी, ऐसे में इतने बड़े खिलाड़ी के टीम में न होने से दबाव पड़ सकता है। दूसरे खिलाड़ी मोईन अली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले मुकाबले से ही आईपीएल में पदार्पण किया था जिसमे वो एक विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे।

तीसरे खिलाड़ी क्रिस वोक्स भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हैं। वोक्स उनके मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं और अब तक 5 मैचों में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। चौथे खिलाड़ी मार्क वुड चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। वुड ने चेन्नई के लिए मात्रा एक मैच खेला हैं जिसमे उन्होंने बहुत ही साधारण गेंदबाजी की थी।  इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 24 मई से शुरू होने वाली है। ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने से लगभग एक हफ्ते पहले अपने देश लौट जाएंगे। ये सीरीज इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेली जाएगी।