सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Anirudh Chaudhary
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मई 2018 (18:02 IST)

आईपीएल प्लेऑफ की टाइमिंग को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने उठाए सवाल

आईपीएल प्लेऑफ की टाइमिंग को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने उठाए सवाल - Anirudh Chaudhary
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारियों के बीच मतभेद फिर उजागर हो गए जब कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने आईपीएल प्लेऑफ का समय रात 8 बजे की बजाय 7 बजे करने के फैसले पर सवाल उठाए।
 
 
राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला लिया है कि आखिरी दौर के मैच जल्दी शुरू होंगे। सीओए प्रमुख विनोद राय ने कोषाध्यक्ष को अपने जवाब में लिखा कि यह फैसला शुक्ला की जानकारी में लिया गया है। कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि यह निर्णय लेने की अस्थायी प्रक्रिया है और यह भी पता नहीं है कि संचालन परिषद के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी है या नहीं?
 
राय ने कहा कि चूंकि प्लेऑफ में 1 दिन में 1 ही मैच होना है और पुरस्कार वितरण समारोह में काफी समय लगता है तो मैच 7 बजे शुरू करना ठीक है। वहीं चौधरी ने सीओए को लिखे ई-मेल में कहा कि इस तरह का फैसला सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट से पहले लिया जाना चाहिए था। टूर्नामेंट के दौरान यह करना सही नहीं है। इससे लगता है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया अस्थायी है। फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं है और इस समय ऐसे फैसले नहीं लिए जा सकते। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2018 : प्लेऑफ से पहले होगा यह अनोखा मैच