मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. 12 lakhs fine on Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 14 मई 2018 (13:44 IST)

रहाणे पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Ajinkya Rahane
मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
 
मुंबई और राजस्थान के बीच वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मैच खेला गया था। मैच में राजस्थान के कप्तान रहाणे पर निर्धारित समय से धीमी गति से ओवर डालने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है।
 
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में यह आचार संहिता से जुड़ा पहला आरोप है इसलिए राजस्थान टीम के कप्तान रहाणे पर इसके लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
राजस्थान की टीम ने इस मैच को 12 गेंदे शेष रहते सात विकेट से जीता था। वह अब आईपीएल तालिका में 12 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है और उसने इस जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी कायम रखा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जोस बटलर के निशाने पर अब केकेआर, सावधान हो गए हैं कार्तिक