गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. VVS Laxman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2017 (15:34 IST)

हमने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया:- लक्ष्मण

हमने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया:- लक्ष्मण - VVS Laxman
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने मोहम्मद नबी और शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में उनके खिलाड़ियों ने रणनीति पर बखूबी अमल किया।
 
लक्ष्मण ने कहा, 'हमें पता है कि मुंबई इंडियंस बहुत अच्छी टीम है और फार्म में है। हमने उनके खिलाफ रणनीति बनाई थी और टीम संयोजन में भी बदलाव किया था।' उन्होंने कहा, 'मोहम्मद नबी का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा।
 
पहले दो दिन ओवर में ही मैच की दिशा तय हो गई और हमने पासा पलटने नहीं दिया। मुंबई के बल्लेबाजों को मैच में लौटने का मौका नहीं दिया।' उन्होंने कहा, 'हमने रणनीति पर बखूबी अमल किया।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
Champions Trophy : पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा भारत का अभियान