• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. # IPL-10, Orange Cap,Purple Cap
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (01:15 IST)

IPL-10 : वॉर्नर को ओरेंज और भुवनेश्वर को पर्पल कैप

IPL-10 : वॉर्नर को ओरेंज और भुवनेश्वर को पर्पल कैप - # IPL-10, Orange Cap,Purple Cap
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिटनेर में हारकर भले ही आईपीएल-10 में चौथे स्थान पर रही लेकिन उसके दो खिलाड़ियों कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्रमश: ओरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। 
 
वॉर्नर ने आईपीएल-10 में 14 मैचों में 641 रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ओरेंज कैप और दस लाख रूपए की इनामी राशि मिली। यह दूसरा अवसर है जबकि वार्नर ने टूर्नामेंट के आखिर में ओरेंज कैप हासिल की। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। 
 
आईपीएल-10 से पहले केवल क्रिस गेल ही दो बार (2011 और 2012) ओरेंज कैप हासिल कर पाए थे। भुवनेश्वर ने भी दूसरी बार पर्पल कैप विजेता बनकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी की, जिन्होंने 2013 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भुवनेश्वर ने इस बार 14 मैचों में 26 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें भी 10 लाख रुपए का इनाम मिला।
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के जयदेव उनादकट 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। भुवनेश्वर ने इससे पहले 2016 में भी पर्पल कैप हासिल की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL-10 : मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता : रोहित