गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL 10, Kieron Pollard, T20 Cricket, 7000 runs,
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (01:00 IST)

ट्वंटी-20 में पोलार्ड दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने

ट्वंटी-20 में पोलार्ड  दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने - IPL 10, Kieron Pollard, T20 Cricket, 7000 runs,
बेंगलुरु। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने ट्वंटी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 
     
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे पोलार्ड ने आईपीएल 10 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजसर्स बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन की मैच विजयी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड के अब 362 मैचों से 7048 रन हो गए हैं। उन्होंने 151.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उनके खाते में 32 अर्धशतक हैं। पोलार्ड ने अब तक 456 चौके और 456 छक्के मारे हैं। 
     
पोलार्ड ट्वंटी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। पोलार्ड से आगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (7060 रन) और ब्रैड हॉज (7338 रन), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (7411 रन) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9997 रन) हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अपनी टीमों का भाग्य बदलने उतरेंगे कोहली और स्मिथ