शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Cricket News, IPL, Ishant Sharma
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (01:04 IST)

आईपीएल से ठीक पहले ईशांत का बदला भाग्य

आईपीएल से ठीक पहले ईशांत का बदला भाग्य - Cricket News, IPL, Ishant Sharma
नई दिल्ली। आईपीएल 10 की नीलामी में बिना बिके रह गए दिल्ली के तेज गेंदबाज को ईशांत शर्मा का टूर्नामेंट की पूर्वसंध्या पर भाग्य बदल गया और किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें खरीद लिया। ईशांत को चोटिल ओपनर मुरली विजय की जगह लिया गया है।
 
आईपीएल 10 की नीलामी में ईशांत 2 करोड़ रुपए के आधार मूल्य के साथ सबसे अधिक आधार मूल्य रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन फरवरी में हुई इस नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। समझा जाता है कि पंजाब ने ईशांत को उनके आधार मूल्य पर ही खरीदा है। 
            
लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में खेले थे लेकिन उन्हें चौथे मैच में अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था। ईशांत आईपीएल के पिछले सत्र में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा थे लेकिन इस तेज गेंदबाज को केवल चार मैच खेलने का मौका मिल पाया था और वह 9.86 के इकॉनामी रेट से तीन विकेट ही ले पाए थे। 
           
अपने आईपीएल करियर में ईशांत कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चाजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेल चुके हैं। 28 वर्षीय ईशांत ने 107 ट्वंटी-20 मैचों में 88 विकेट लिए हैं। आईपीएल में ईशांत ने 70 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली पंजाब टीम अपने अभियान की शुरुआत को इंदौर में पुणे टीम के खिलाफ मैच से करेगी। (वार्ता)