• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. cricket australia new plan to keep his players away from IPL
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 11 मई 2017 (13:08 IST)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान, आईपीएल में नहीं दिखेंगे स्मिथ, वॉर्नर...

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान, आईपीएल में नहीं दिखेंगे स्मिथ, वॉर्नर... - cricket australia new plan to keep his players away from IPL
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रखने के लिए उन्हें लुभावने करार की पेशकश की है। ऐसा दावा एक रिपोर्ट में किया गया है।
 
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हावर्ड ने ऐसे समय पर यह पेशकश की है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ की नए भुगतान करार को लेकर सीए से ठनी हुई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को अप्रैल मई में तरोताजा रखना चाहता है जबकि आईपीएल उसी दौरान खेला जाता है।
 
टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इस पेशकश को लेकर उत्साहित नहीं है। समझा जाता है कि सीए को खिलाड़ियों को इस करार पर राजी करने के लिए मोटा भुगतान करना होगा क्योंकि स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमाते हैं।
 
वार्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है लेकिन आईपीएल में अगले तीन साल में ही वह एक करोड़ डॉलर कमा सकते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट पर ही निर्भर नहीं है टीम : कपिल