शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Ashish Nehra out of IPl10
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 16 मई 2017 (14:54 IST)

IPl10 : सनराइजर्स को बड़ा झटका, नेहरा आईपीएल से बाहर

IPl10 : सनराइजर्स को बड़ा झटका, नेहरा आईपीएल से बाहर - Ashish Nehra out of IPl10
बेंगलुरु। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग में आगे नहीं खेल पाएंगे। टीम के मुख्य कोच टाम मूडी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
मूडी ने हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले पत्रकारों को बताया, 'आशीष नेहरा बाकी मैच खेलने के लिए फिट नहीं है।' नेहरा को छह मई को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ लीग मैच के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आ गया था। पिछले सत्र में भी वह 17 में से आठ ही मैच खेल सके थे जबकि इस बार 14 में से छह मैच खेले।
 
युवराज सिंह की फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा कि शाम उनका फिटनेस टेस्ट होगा। हम उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का मौका देंगे। युवराज को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबंधन एक जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्राफी में उन्हें खोना नहीं चाहेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स का सामना केकेआर से