• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. AB de Villiers KKR
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (18:54 IST)

IPL 10 : केकेआर के खिलाफ वापसी करेंगे डी'विलियर्स

AB de Villiers
कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में वापसी करेंगे। आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि वे ठीक है। 
 
दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने शनिवार को अभ्यास किया और वे कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल से पहले पहुंचे जिन्होंने दूसरे हाफ में अभ्यास में हिस्सा लिया। अगर डी' विलियर्स टीम में वापसी करते हैं तो ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है। 
 
डी' विलियर्स पीठ में तकलीफ के कारण सत्र के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे जबकि इस चोट के उभरने के कारण गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं खेल पाए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 10 : मुंबई ने दिल्ली को 14 रनों से हराया