1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Waqar yunus, Pakistan, cricket, Victory, PCB
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (14:24 IST)

रवैए में बदलाव लाएं खिलाड़ी : वकार युनूस

Waqar yunus
कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनूस ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को लगातार  जीतने के लिए अपने रवैए में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि सही रवैया नहीं रखने वाले  खिलाड़ियों के साथ वे किसी समझौते को तैयार नहीं हैं।
वकार ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पत्रकारों से कहा कि मैंने खिलाड़ियों से साफतौर पर कहा है  कि यदि आपका रवैया सही नहीं है तो आप टीम में नहीं रह सकते।
 
वकार ने कहा कि उन्होंने विश्व कप रिपोर्ट में कुछ खिलाड़ियों के रवैए के बारे में बात की है लेकिन  उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे और बोर्ड के बीच की बात है लेकिन मकसद खिलाड़ियों के रवैए में सुधार  करना है। (भाषा)