विराट के आंसुओं को नहीं मिला अनुष्का का साथ
शुक्रवार को आईपीएल के क्वालीफायर-2 मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने विराट की रॉयल चैलेंजर्स को तीन विकेट से पटखनी दे दी। बैंगलोर की इस हार से कप्तान विराट कोहली समते टीम के सभी खिलाड़ी बड़े मायूस हुए।
विराट कोहली तो इस हार को बर्दास्त ही नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए बढ़िया पदर्शन किया, लेकिन वे कल के मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और उनकी टीम चेन्नई को 20 ओवरों में 139 रनों का लक्ष्य दे सकी।
गौरतलब हो कि आईपीएल आठ में आरसीबी पर सुपरकिंग्स की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है। मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने कहा, चेन्नई के खिलाफ यह बहुत ही छोटा लक्ष्य था।
139 रन का लक्ष्य बचाना मुश्किल था। उन्होंने कहा, सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। हमने जैसा खेला इसके लिए टीम के प्लेयर्स की सराहना की जानी चाहिए।