सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Virat Kohli, Sarfaraz Khan, Royal Challengers Banglore, RCB
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (12:11 IST)

सरफराज को कोहली ने क्यों किया नमस्ते?

सरफराज को कोहली ने क्यों किया नमस्ते? - Virat Kohli, Sarfaraz Khan, Royal Challengers Banglore, RCB
कहते हैं पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी सरफराज ने अपनी धुआंधार पारी से सबको अपना मुरीद बना लिया। सरफराज जिनकी उम्र मात्र 17 साल है,उन्होंने जिस कदर अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी की उससे विरोधी गेंदबाजों के दांत खट्टे हो गए।
छोटे कद के सरफराज ने आईपीएल के बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 21 गेंदों में 6 चौकों और एक गगनचुंबी छक्के के साथ 45 रन की धुआंधार पारी खेली। सरफराज की पारी की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
 
सरफराज की तूफानी बल्लेबाजी से विराट कोहली बड़े प्रभावित हुए और जब यह युवा बल्लेबाज पारी समाप्त होने के बाद पवेलियन लौट रहा था, तब लौटते वक्त कोहली ने खुशमिजाजी से सरफराज को नमस्ते किया और उनका हौसला बढ़ाया।

और तो और जिस तरह से वे जेम्स फॉक्नर जैसे बेहतरीन गेंदबाज को खेल रहे थे उससे उनकी बल्लेबाजी के स्तर का साफ पता चल रहा था, सरफराज ने फॉक्नर को एक झन्नाटेदार रिवर्स स्विप लगाया जिस देखकर फॉक्नर ढगे से रह गए।

सरफराज ने अपनी पारी के दौरान रिवर्स स्विप, स्कूप और अपर कट जैसे उम्दा स्ट्रोक लगाए जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गौरतलब हो कि सरफराज पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं।