गुरुवार, 1 जनवरी 2026
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. virat Kohli, Indian cricketer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (14:49 IST)

अनुष्का की बुराई करने वालों को शर्म आनी चाहिए : कोहली

virat Kohli
विश्व कप से भारत के बाहर होने के लिये विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को दोषी ठहराने वालों को करारा जवाब देते हुए भारत के इस टेस्ट कप्तान ने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि पिछले पांच साल में उनसे ज्यादा मैच किसी ने नहीं जिताए हैं।
कोहली ने विश्व कप सेमीफाइनल से टीम के बाहर होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद अनुष्का की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी आलोचना हुई थी।

उन्होंने आईपीएल की रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि मानवीय स्तर पर पूछे तो मैं आहत था। जिन लोगों ने यह सब बातें कहीं हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि निजी तौर पर मैं काफी निराश था। पिछले पांच साल में मैने भारत के लिये कितने मैच जीते हैं और दूसरों की तुलना में लगातार अच्छा खेला हूं। मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई और ऐसा होगा जिसने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया होगा। कोहली का मानना है कि अब उसे पता चल गया है कि किस पर भरोसा करना है। (भाषा)