शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Steven Smith
Written By
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 11 मई 2015 (17:30 IST)

बल्लेबाजी क्रम के फ्लॉप रहने से हारे हम : स्मिथ

बल्लेबाजी क्रम के फ्लॉप रहने से हारे हम : स्मिथ - Steven Smith
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-8 के मुकाबले में मिली 12 रनों की हार के बाद  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम के फ्लॉप रहने से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
शेन वॉटसन की जगह टीम की कमान संभाल रहे स्मिथ ने कहा कि वॉटसन ने टीम की कप्तानी का  जिम्मा मुझे सौंपा जिससे वे अपने खेल में सुधार करते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित कर पाएं और अब आगे बचे टूर्नामेंट में भी मैं ही टीम की कमान संभालूंगा। 
 
मैच में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके  और खासतौर पर मध्यक्रम में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना हमें भारी पड़ गया। 
 
उन्होंने कहा कि चेन्नई की तरफ से रवींद्र जड़ेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमारे लिए मुश्किलें खड़ी  कर दीं। अब हमें 6 दिनों का समय मिला है और उम्मीद है कि हमारी टीम फिर से पुरानी लय में वापसी कर प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर लेगी।
 
चेन्नई की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम की 81 रनों की पारी की बदौलत 157 का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रनों से गंवा दिया।
 
चेन्नई की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर जड़ेजा ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसके  लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। (वार्ता)