शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. rinath Arvind, Mitchell Stark, Kings eleven Punjab, Royal challengers Banglore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2015 (12:57 IST)

मैंने स्टार्क से काफी कुछ सीखा : श्रीनाथ अराविंद

मैंने स्टार्क से काफी कुछ सीखा : श्रीनाथ अराविंद - rinath Arvind, Mitchell Stark, Kings eleven Punjab, Royal challengers Banglore
बेंगलुरु। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अराविंद ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है।

क्रिस गेल के 57 गेंद में 117 रन की मदद से 3 विकेट पर 226 रन बनाने के बाद बेंगलुरु ने अराविंद और स्टार्क के 4-4 विकेट के दम पर 138 रन से जीत दर्ज की।

अराविंद ने कहा कि स्टार्क के साथ गेंदबाजी करना दिलचस्प था। वे महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने मुझे तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सिखाया। यार्कर उनका खास हथियार है और मैंने उनसे यह सीखा।

अराविंद ने रिद्धिमान साहा, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर और पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली को आउट किया। यह पूछने पर कि उनके लिए सबसे कीमती विकेट कौन सा था? उन्होंने कहा कि मैक्सवेल, बेली और मिलर। ये अहम विकेट थे क्योंकि ये लक्ष्य तक पहुंचाने में सक्षम थे।

उन्होंने कहा कि इस सत्र में पहले मैच में ही 4 विकेट लेना सुखद रहा तथा यह अच्छा प्रदर्शन रहा। पिछले 2 साल से मैं इंतजार कर रहा था और अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की थी। मैंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। (भाषा)