शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2015 (15:57 IST)

चैलेंजर्स पर भारी पड़ेंगे किंग्स

चैलेंजर्स पर भारी पड़ेंगे किंग्स - Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore match
मोहाली। प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का पलड़ा आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी होगा जब बुधवार को दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी ।
 
आरसीबी को जीत से कम पर संतोष नहीं होगा जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से आगे निकल जाएगी और प्लेऑफ में प्रवेश का उसका दावा भी पुख्ता होगा। फिलहाल आरसीबी 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है।
 
बेंगलूर में पिछले मैच में आरसीबी ने पंजाब को 138 रन से हराया था। आरसीबी के पास क्रिस गेल, एबी डी'विलियर्स और कप्तान विराट कोहली के रूप में खतरनाक बल्लेबाज हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से दो डी'विलियर्स (436 रन) और कोहली (417) आरसीबी के हैं। गेल भी 370 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं।
 
मौजूदा सत्र में गेल और डी'विलियर्स के अलावा शतक सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रैंडन मैकुलम ने बनाया है। गेल ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 57 गेंद में 117 रन बनाए थे जबकि डी'विलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाए। ये दोनों इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
 
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श आरसीबी के आक्रामक की बखूबी अगुवाई कर रहे हैं। वे सिर्फ आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। श्रीनाथ अरविंद, डेविड वीज और हषर्ल पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 मैंचों में 15 विकेट चटकाए हैं ।
 
दूसरी ओर पिछले सत्र की उपविजेता पंजाब के लिए यह सत्र निराशा भरा रहा। जॉर्ज बेली की अगुवाई वाली टीम 12 में से सिर्फ दो मैच जीत सकी है। लगातार सात हार के बाद वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लिहाजा वे आरसीबी के रंग में भंग डाल सकते हैं।
 
पंजाब के पास भी मुरली विजय, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और कप्तान बैली के रूप में आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन वे एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कल के मैच में आस्ट्रेलिया के जॉनसन और मार्श भी नहीं खेलेंगे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलने स्वदेश लौट रहे हैं ।
 
टीमें : किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर ।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डी'विलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, डेरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, निक मेडिनसन, वरुण आरोन, युजवेंद्र चहल, रिली रोसोयू, विजय जोल, योगेश टकावले, अबु नेचिम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मनविंदर बिस्ला, इकबाल अब्दुल्ला, सीन एबट, एडम मिल्ने, डेविड वीसे, जलज सक्सेना, सरफराज खान, शिशिर बवाने।   (भाषा)