सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL8, IPL 2015,Deepak Hudda,Smith, faulunkar
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (14:38 IST)

हुड्डा की बल्लेबाजी के कायल बने स्मिथ और फॉकनर

हुड्डा की बल्लेबाजी के कायल बने स्मिथ और फॉकनर - IPL8, IPL 2015,Deepak Hudda,Smith, faulunkar
पुणे। बड़ौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने यहां आईपीएल  में अपने पहले मैच में ही अपने विस्फोटक तेवरों से राजस्थान रॉयल्स के अपने कार्यवाहक कप्तान  स्टीवन स्मिथ और ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को अपना कायल बना दिया।
अगले 19 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मनाने जा रहे हुड्डा ने शनिवार रात यहां किंग्स  इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जिससे रॉयल्स  शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रहा। उन्होंने फाकनर (46) के साथ 6ठे विकेट के लिए 51  रन की साझेदारी की।
 
स्मिथ ने रॉयल्स की 26 रन से जीत के बाद कहा कि हुड्डा ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन  बल्लेबाजी की। फाकनर ने भी शानदार खेल दिखाया। फाकनर ने 3 विकेट भी लिए और उन्हें 'मैन  ऑफ द मैच' चुना गया लेकिन वे भी हुड्डा की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे।
 
उन्होंने कहा कि हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की। यह देखकर अच्छा लगा कि उसने अपने पहले मैच  में बहुत आत्मविश्वास दिखाया। स्मिथ ने संजू सैमसन की भी तारीफ की जिन्होंने 2 खूबसूरत रन  आउट किए। उन्होंने कहा कि वह छोटे कद का बेहतरीन खिलाड़ी है। हमें उससे भविष्य में भी अच्छे  प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
चोटिल शेन वॉटसन की जगह टीम की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने कहा कि किंग्स इलेवन पर जीत  दर्ज करना अच्छा रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि वह (वॉटसन) जल्द ही फिट हो जाएगा। हम अपनी  टीम का सही संयोजन तैयार करेंगे और शुरू में जीत दर्ज करना अच्छा रहा। किंग्स इलेवन के  कप्तान जॉर्ज बेली ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना सही नहीं था।
 
उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था। हम कुछ मौकों का  फायदा उठा सकते थे लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में 2 रन आउट होने से हमें  काफी नुकसान पहुंचा। हमने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया लेकिन लगता है कि यह सही  नहीं था। बेली ने फाकनर की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जेम्स फाकनर भी अच्छी बल्लेबाजी  की। (भाषा)