Last Modified: कोलकाता ,
सोमवार, 25 मई 2015 (15:06 IST)
वानखेड़े में जीत का जश्न मनाएगा मुंबई इंडियंस
कोलकाता। मुंबई इंडियंस आईपीएल-8 में अपनी खिताबी जीत का जश्न सोमवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में मनाएगा और उसने इसमें शामिल होने के लिए अपने प्रशंसकों को भी न्योता दिया है।
मुंबई इंडियंस की टीम अपने मेंटर सचिन तेंदुलकर और मालिक नीता अंबानी के साथ सोमवार को यहां से मुंबई रवाना होगी और वानखेड़े में जश्न रात 8 बजे से शुरू होगा।
टीम के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई इंडियंस अपनी टीम के समर्थकों को भी 7 बजे के बाद वानखेड़े में देखना चाहता है। यह ऐसा जश्न होगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।
स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क होगा और 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर समर्थकों को प्रवेश करने दिया जाएगा। यह प्रशंसकों के लिए अपनी टीम के साथ जीत का जश्न मनाने का पहला मौका होगा।
इससे पहले 2013 में सीमित स्तर पर जश्न मनाया गया, क्योंकि तब टीम मालिक देश से बाहर गए हुए थे। (भाषा)