अबराम शाहरुख के लिए लकी साबित हो रहे हैं। यह पहली बार है जब शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम मैच देखने के लिए आए थे। अबराम ने मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टी शर्ट पहनी थी। इस दौरान शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटा आर्यन भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अबराम ने ही खींचा।
शाहरुख ने मैच के बाद ट्वीट किया और बताया कि यह अबराम का पहला मैच था और कोलकाता ने बढ़िया खेला। शाहरुख ने अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर काटा तो वहां बैठे हजारों दर्शक खुशी से झूम उठे।