गुरुवार, 15 जनवरी 2026
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL 8, IPL 2015, Shahrukh khan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (12:30 IST)

अबराम बने शाहरुख के लकी चार्म (फोटो)

IPL 8
आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। मैच देखने के लिए कोलकाता टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मैदान पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।

शाहरुख के साथ ही उनके बेटे अबराम भी अपने पापा के साथ मैच देखने आए थे और दर्शकों का आकर्षण का केंद्र थे। जैसे ही स्क्रीन पर अबराम और शाहरुख की झलक दिखाई देती, दर्शक उत्साहित हो जाते।  
अगले पन्ने पर, खान फैमिली ने बढ़ाया टीम का उत्साह...
अबराम शाहरुख के लिए लकी साबित हो रहे हैं। यह पहली बार है जब शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम मैच देखने के लिए आए थे। अबराम ने मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टी शर्ट पहनी थी। इस दौरान शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटा आर्यन भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अबराम ने ही खींचा।
अगले पन्ने पर, जब अबराम ने लगाया मैदान का चक्कर...
शाहरुख ने मैच के बाद ट्वीट किया और बताया कि यह अबराम का पहला मैच था और कोलकाता ने बढ़िया खेला। शाहरुख ने अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर काटा तो वहां बैठे हजारों दर्शक खुशी से झूम उठे।