सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL 8
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (23:32 IST)

आईपीएल से बाहर हुए एंडरसन

आईपीएल से बाहर हुए एंडरसन - IPL 8
नई दिल्ली। आईपीएल में अपने शुरुआती चार मैच लगातार हार चुकी मुंबई इंडियन्स के बेहतरीन ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन अंगुली में चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
 
एंडरसन के बाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर है, जिसके बाद वह शेष टूर्नामेंट में मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे। कीवी खिलाड़ी एंडरसन जल्द ही स्वदेश लौंटेंगे ताकि मई में शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले फिट हो सकें। इसके बाद उन्हें समरसेट के लिए ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। 
       
मौजूदा टूर्नामेंट में एंडरसन ने मुंबई के लिए शुरुआती चार मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। वह पिछले दो सप्ताह से टीम के साथ दौरा कर रहे हैं लेकिन बेंगलुरु में पांचवें मैच में नहीं खेल सके तथा टीम के दिल्ली में होने वाले छठे मैच के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया। 
      
आईपीएल में खराब शुरुआत और पांच में चार मैच हार चुकी मुंबई के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है जबकि उसका कोई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हुआ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
       
मुंबई आईपीएल तकनीकी समिति की अनुमति के बाद ही फिंच और हेजलवुड की जगह नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर पाएगी। टूर्नामेंट में एंडरसन न्यूजीलैंड के दूसरे कीवी खिलाड़ी हैं, जो चोट के कारण बाहर हुए हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एडम मिल्ने भी विश्वकप के दौरान चोटिल होने के बाद आईपीएल आठ से बाहर हो गए थे। (वार्ता)