सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL 8
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 अप्रैल 2015 (18:40 IST)

आईपीएल 8 में नहीं दिखेंगे विश्व कप के कुछ स्टार

आईपीएल 8 में नहीं दिखेंगे विश्व कप के कुछ स्टार - IPL 8
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपने गेंद और बल्ले के प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेने वाले कुछ स्टार इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें संस्करण में अपना जलवा नहीं बिखेर पाएंगे।
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 237 रनों की यादगार पारी खेली थी। 
 
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के ही ग्रांट इलियट भी 8 अप्रैल से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस ट्वेंटी-20 प्रारूप में नहीं खेल पाएंगे, वहीं वनडे से संन्यास की घोषणा कर चुके और विश्व कप के लगातार 4 मैचों में शतक ठोकने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा की कमी भी आईपीएल में खलेगी, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी और विकेटकीपिंग में भी कमाल करते हैं।
 
अपने बल्ले की धार से सबको चौंकाने वाले यूएई के शैमन अनवर भी इस सूची में हैं जिन्होंने विश्व कप में एक शतक के साथ ही 300 से अधिक रन ठोक दिए थे।
 
टूर्नामेंट में 17 विकेट झटकने वाले वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर को भी आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान नजरअंदाज कर दिया गया था, जो कि डेथ ओवर्स में घातक साबित हो सकते हैं।
 
इसके साथ ही जबर्दस्त गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेश के रुबेल हुसैन की लाजवाब यार्कर और उछाल से भी आईपीएल के दर्शक महरुम रह जाएंगे। (वार्ता)