सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Glenn Maxwell
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (23:23 IST)

मैक्सवेल बोले, भाग्यशाली हूं कि सहवाग के साथ खेला...

मैक्सवेल बोले, भाग्यशाली हूं कि सहवाग के साथ खेला... - Glenn Maxwell
नई दिल्ली। खेल के छोटे प्रारूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की किंग्स इलेवन पंजाब में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने का मौका मिला।
पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल मौजूदा सत्र में अब तक अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने में नाकाम रहे हैं।
 
मौजूदा फार्म के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा, उतार चढ़ाव क्रिकेटर के करियर का हिस्सा होते हैं और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही लय में आ जाउंगा और कोई समस्या नहीं होगी। सितारों से सजी मुंबई इंडियन्स से हटने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने पर मैक्सवेल के खेल में निखार आया।
 
करियर में आईपीएल की भूमिका के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने भारत के घरेलू खिलाड़ियों के साथ काफी कुछ साझा किया है जबकि सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों से भी सीखा है। तेंदुलकर मुंबई इंडियन्स में मैक्सवेल के साथी थे।
 
आईपीएल आठ के पहले दो मैचों में अपने बल्ले की चमक बिखेरने में नाकाम रहे मैक्सवेल ने कहा, आगे बढ़ने के साथ आप सीखते हो। वीरू (सहवाग) जैसे खेल के महान खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि पहले मुझे सचिन के साथ खेलने का भी मौका मिला। यह शानदार प्रतियोगिता है जिसका हिस्सा आप बन सकते हो। 
 
मैक्सवेल से जब पूछा गया कि क्या वे और सहवाग नेट पर कुछ विशेष चीजों पर चर्चा करते हैं तो उन्होंने कहा, हम खेल को लेकर नियमित तौर पर चर्चा करते हैं और हम क्या रवैया अपनाएंगे। वे हमेशा मुझे कहते हैं कि कुछ भी हो अपनी प्रकृति के अनुसार खेलो और बाहर जो भी आलोचना हो रही है,उस पर ध्यान मत दो। (भाषा)