सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Chris Gayle
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 12 अप्रैल 2015 (08:04 IST)

क्रिस गेल का मां को जन्मदिन का तोहफा

क्रिस गेल का मां को जन्मदिन का तोहफा - Chris Gayle
कोलकाता। अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर क्रिस गेल ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेली गई 96 रन की तूफानी पारी को अपनी मां को समर्पित किया, जिनका शनिवार को जन्मदिन था।
 
गेल ने आरसीबी की तीन विकेट से जीत के बाद कहा, 'दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और ईमानदारी से कहूं तो मैं शिकायत नहीं कर सकता। मैं अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देना चाहता हूं। उम्मीद है कि वह इसे देख रही होगी। यह पारी आपके लिए थी मां।
 
गेल ने कहा कि हर्षल पटेल के साथ उनकी साझेदारी और मोर्ने मोर्कल का उनका कैच छोड़ना मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे। उन्होंने कहा कि हम विकेट गंवा रहे थे और इसके बाद एबी डिविलियर्स ने तेजी से रन बनाये लेकिन वह भी आउट हो गया। मेरे लिहाज से पटेल के साथ बल्लेबाजी करना और मोर्कल का मेरा कैच छोड़ना टर्निंग प्वाइंट रहे। मैंने पटेल से कहा कि वह नारायण पर छक्का लगाए। वह चूक गया। मैंने उससे कहा कि फिर कोशिश करो और वह सफल रहा।
 
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान कोहली ने कहा कि यह हमारी बेहतर जीत में से एक है। मैं इसे सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा। मुझे गेल को बल्लेबाजी करते हुए देखकर खुशी हुई। उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की जैसे कि वह टी20 में हमेशा करता था। सवाल उनकी फिटनेस को लेकर था लेकिन उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है।
 
मोर्ने मोर्कल ने दो बार गेल को जीवनदान दिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि दो बार उनके कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ा।
 
गंभीर ने कहा, 'हमारी तरह से किसी भी तरह से कम प्रयास नहीं किए लेकिन यदि आप उसके (गेल) कैच छोड़ोगे तो उसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।
 
केकेआर की पारी के दौरान अर्धशतक जमाने वाले गंभीर ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि मैंने कितने रन बनाये। यह मायने रखता है कि हमारे पास कितने अंक हैं। (भाषा)