• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vivek Ramaswami plans to contest for Ohio governor
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 18 जनवरी 2025 (09:35 IST)

ट्रंप और वेंस के करीबी विवेक रामास्वामी ओहायो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे

अगर वे चुने जाते हैं तो वे ओहायो के गवर्नर माइक डेविन की जगह लेंगे, ओहायो में चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं

ट्रंप और वेंस के करीबी विवेक रामास्वामी ओहायो के गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे - Vivek Ramaswami plans to contest for Ohio governor
Vivek Ramaswami News: भारतीय-अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswami) ओहायो के गवर्नर (Governor) पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। मीडिया में आई अनेक खबरों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। रामास्वामी ने इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पेश की थी लेकिन बाद में वे इस दौड़ से हट गए थे।ALSO READ: ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद
 
ट्रंप और वेंस के करीबी हैं रामास्वामी :  रामास्वामी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का करीबी माना जाता है। ट्रंप ने उन्हें टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर शासन में सुधार की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है।ALSO READ: मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी
 
ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे : 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रामास्वामी, ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं जिसकी घोषणा भी वे जल्द कर सकते हैं।ALSO READ: विवेक रामास्वामी ने दिए संकेत, अमेरिका में सरकारी नौकरियों में होगी भारी कटौती

रामास्वामी की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले उनके एक करीबी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर 'वॉशिंगटन पोस्ट' को बताया कि वे (रामास्वामी) जल्द ही गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि घोषणा का मसौदा तैयार है। अगर वे चुने जाते हैं तो वे ओहायो के गवर्नर माइक डेविन की जगह लेंगे। ओहायो में चुनाव नवंबर 2026 में होने हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharana Pratap: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि, जानें एक महान वीर योद्धा के बारे में