शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pak nsa accuses india of creating two front situation
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (07:18 IST)

पाकिस्तानी एनएसए ने भारत पर लगाया यह गंभीर आरोप

pak nsa
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जांजुआ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के लिए ‘दो मोर्चे वाले हालात’ पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए घातक है।
 
अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान मामलों के जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल ले के साथ बातचीत के दौरान जांजुआ ने यह बात कही।
 
एनएसए कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय हालात और अफगानिस्तान में बन रही परिस्थिति पर चर्चा की।
 
जांजुआ ने कहा, 'भारत खुद दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है जो क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों को इस क्षेत्र को स्थिर और संतुलित बनाए रखने में भूमिका निभाने की जरूरत है।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
देश के आर्थिक हालात अच्छे, जम्मू कश्मीर में हो सेना का इस्तेमाल : सर्वे