• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Guatemala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2017 (10:15 IST)

ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका, 5 की मौत

ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका, 5 की मौत - Guatemala
ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला और दक्षिणी मैक्सिको में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। इसके कारण बिजली चली गई और कई मकान ढहकर ध्वस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र सैन मार्कोस में ग्वाटेमाला सिटी से करीब 156 किलोमीटर (97 मील) में था। ग्वाटेमाला के नेशनल को-आर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शने के मुताबिक राजधानी समेत पूरे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही पड़ोसी मैक्सिको में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

शुरुआत में 2 लोगों की मौत की खबर थी लेकिन भूकंप के दौरान 3 और लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी के प्रवक्ता जूलियो सांचेज ने कहा कि इस भूकंप के कुछ ही मिनटों के बाद मेक्सिको के सीमावर्ती क्षेत्र में भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.6 थी।

मैक्सिको के चियापास में 11 लोग घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है। ग्वाटेमाला भूकंप के लिहाज से जोखिमभरा क्षेत्र है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यमन के विद्रोहियों ने यूएई के पोत पर दागी मिसाइल