• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. foreign minister meets chinese counterpart wang yi discusses issues along lac
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (21:05 IST)

SCO सम्मेलन : एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की दुशांबे में मुलाकात, 1 घंटे चली बैठक में LAC पर चर्चा

SCO सम्मेलन : एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की दुशांबे में मुलाकात, 1 घंटे चली बैठक में LAC पर चर्चा - foreign minister meets chinese counterpart wang yi discusses issues along lac
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुशांबे में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। एक घंटे तक चली इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से संबंधित लंबित मुद्दों के समाधान पर बात हुई। बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि भारत को यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई। यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक से अलग हुई।
 
जयशंकर ने ट्वीट किया कि दुशांबे में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीन के स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे चली द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। इस दौरान पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई।
 
उन्होंने कहा कि संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली और समरसता को बरकरार रखना आवश्यक है। जयशंकर ने कहा कि इस बात को रेखांकित किया कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं है। संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली और समरसता को बरकरार रखना आवश्यक है।