गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Father's murder for 2 thousand rupees
Written By
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 19 जून 2023 (16:58 IST)

Indore Crime News: नशे के आदी पुत्र ने 2 हजार रुपए के लिए कर दी पिता की हत्या

Indore Crime News: नशे के आदी पुत्र ने 2 हजार रुपए के लिए कर दी पिता की हत्या - Father's murder for 2 thousand rupees
Indore Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 50 साल के किसान की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके नशे के आदी बेटे को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने पिता को कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने बेटे को नशा करने के लिए जेब खर्च के 2,000 रुपए देने से इंकार कर दिया था।
 
पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने बताया कि देपालपुर क्षेत्र के एक खेत में किसान बाबू चौधरी (50) की 15 जून की रात की गई हत्या के मामले में उनके बेटे सोहन चौधरी (25) को गिरफ्तार किया गया है। वासल ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर नशे का आदी आरोपी खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था और उसका दावा है कि उसके पिता उसे जेब खर्च की रकम नहीं देते थे। वासल ने बताया कि सोहन ने 15 जून की रात अपने पिता से जेब खर्च के 2,000 रुपए मांगे, लेकिन उन्होंने यह रकम देने से साफ इंकार कर दिया। इस बात पर विवाद के दौरान आगबबूला सोहन ने खेत में पड़ा पत्थर उठाया और इससे सिर कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पुरी में हजारों श्रद्धालुओं ने किए भगवान जगन्नाथ के 'नबजौबन दर्शन'