मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. India will not play practice matches before Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (18:33 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगा भारत

ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025 : भारत आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा जबकि पाकिस्तान ने बुधवार को तीन शहीन्स (पाकिस्तान ए टीम) टीम की घोषणा की जो बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगी। चैंपियन्स ट्रॉफी 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी जबकि अभ्यास मुकाबले 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहा है जो बुधवार को संपन्न हुई। भारतीय टीम को 15 फरवरी को दुबई पहुंचना है।
 
अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश तीन अभ्यास मैच 14 और 17 फरवरी को खेलेंगे। अफगानिस्तान 16 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलेगा।


 
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड पहले ही पाकिस्तान में घरेलू टीम के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा ले रहे हैं।
 
शादाब खान 14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ शाहीन्स टीम की अगुआई करेंगे जबकि 17 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शाहीन्स टीम की कमान मुहम्मद हुरैरा के हाथ में होगी।

दुबई में 17 फरवरी को ही बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन्स टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस करेंगे।
 
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच 16 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। सभी अभ्यास मैच दिन-रात्रि के होंगे।  (भाषा)