आज इन सात शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 नवंबर 2015 को पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, नेलको, वालचंदनगर, मजदा, टाटा मोटर्स डीवीआर और गेल पर दांव लगा सकते हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को 682 रुपए के ऊपर खरीदें और 669 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 690 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 667 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 660 रुपए एवं 640 रुपए आ सकता है।
गेल को 364 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 371 रुपए एवं 381 रुपए है। यदि यह 355 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 349 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है।
पेट्रोनेट एलएनजी को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 229 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 239 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 229 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 और 216 रुपए आ सकता है।
नेल्को को 95 रुपए के ऊपर खरीदें और 89 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 99 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 89 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 85 और 76 रुपए आ सकता है।
वालचंदनगर को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 155 रुपए एवं 160 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 145 और 138 रुपए आ सकता है।
मजदा को 330 रुपए के ऊपर खरीदें और 326 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 340 रुपए एवं 348 रुपए है। यदि यह 326 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 322 और 310 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स डीवीआर को 297 रुपए के ऊपर खरीदें और 294 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 301 रुपए एवं 306 रुपए है। यदि यह 294 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 291 और 286 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन