• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

11 शेयर जिन पर आज लगाएं दांव

11 शेयर जिन पर आज लगाएं दांव - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 16 दिसंबर को करियर पाइंट, एमएमटीसी, एवरेडी, दिवान हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, एचडीएफसी, बजाज कॉर्प, अतुल, अदानी पोर्टस, मास्‍टेक और कोल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
 
एमएमटीसी को 62 रुपए के ऊपर खरीदें और 57 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 65 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 57 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 53 रुपए एवं 45 रुपए आ सकता है।
 
एवरेडी को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 193 रुपए एवं 199 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 183 और 177 रुपए आ सकता है।
 
बजाज कॉर्प को 354 रुपए के ऊपर खरीदें और 350 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 368 एवं 383 रुपए है। यदि यह 350 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 340 और 325 रुपए आ सकता है।
 
अतुल को 1286 रुपए के ऊपर खरीदें और 1279 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1345 रुपए एवं 1390 रुपए है। यदि यह 1279 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1243 रुपए एवं 1177 रुपए आ सकता है।
 
कोल इंडिया को 379 रुपए के ऊपर खरीदें और 371 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 383 रुपए एवं 389 रुपए है। यदि यह 370 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 367 रुपए एवं 356 रुपए आ सकता है।
 
अदानी पोर्टस को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 283 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 293 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 283 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 279 रुपए एवं 272 रुपए आ सकता है।
 
मास्‍टेक को 326 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 344 रुपए एवं 363 रुपए है। यदि यह 304 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 286 रुपए एवं 247 रुपए आ सकता है।
 
यस बैंक को 710 रुपए के ऊपर खरीदें और 704 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 719 रुपए एवं 732 रुपए है। यदि यह 700 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 694 रुपए एवं 679 रुपए आ सकता है।
 
एचडीएफसी को 1127 रुपए के ऊपर खरीदें और 1101 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1146 रुपए एवं 1171 रुपए है। यदि यह 1101 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1082 रुपए एवं 1037 रुपए आ सकता है।
 
दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 431 रुपए के ऊपर खरीदें और 420 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 444 रुपए एवं 458 रुपए है। यदि यह 420 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 408 रुपए एवं 384 रुपए आ सकता है।
 
करियर पाइंट को 144 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 153 रुपए एवं 162 रुपए है। यदि यह 134 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 106 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन