FIFA WC 2018 : मबापे के रिकॉर्ड गोल से फ्रांस नॉकऑउट में, पेरू बाहर
येकातेरिनबर्ग। युवा खिलाड़ी कैलियन मबापे के रिकॉर्ड गोल की बदौलत पूर्व चैंपियन फ्रांस ने पेरू को गुरूवार को फीफा फुटबाल विश्व कप ग्रुप 'सी' के मुकाबले में 1-0 से हराकर नॉकऑउट दौर में प्रवेश कर लिया जबकि दक्षिण अमेरिकी टीम पेरू लगातार दूसरी हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
फ्रांस ने रूस में अपने ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और अब पेरू को एक गोल से हराकर वह छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है।वर्ष 1982 के बाद अपना पहला विश्वकप खेल रहा पेरू डेनमार्क से 0-1 से हारने के बाद फ्रांस से भी एक गोल से हार गया।
19 साल के मबापे फ्रांस के लिए मैच विजयी गोल दागने के साथ ही फ्रांस के विश्व कप में सबसे युवा गोल स्कोरर बन गए। मबापे ने कड़े संघर्ष वाले इस मुकाबले के 34 वें मिनट में ओलिवियर गिरोड से मिली गेंद पर मैच का एकमात्र गोल दागा।
फ्रांस ने पहले हाफ और फिर दूसरे हाफ में इस बढ़त को कायम रखते हुए जीत अपने नाम की। पेरू के पास दूसरा हाफ शुरू होने के पांच मिनट बाद सुनहरा मौका था लेकिन पेड्रो एक्विनो का जबरदस्त शॉट पोस्ट से टकरा गया। इसके साथ ही पेरू की मैच में वापसी करने की उम्मीदें टूट गई।
फ्रांस को अब ग्रुप में टॉप करने के लिए डेनमार्क के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच सिर्फ ड्रॉ खेलने की जरूरत है। डेनमार्क ने इससे पहले दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला था।