गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Gay community Moscow
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जुलाई 2018 (17:45 IST)

FIFA WC 2018 : मॉस्को के समलैंगिक समुदाय के लिए मेल-मिलाप का असामान्य मौका है फुटबॉल विश्व कप

FIFA WC 2018 : मॉस्को के समलैंगिक समुदाय के लिए मेल-मिलाप का असामान्य मौका है फुटबॉल विश्व कप - Gay community Moscow
मॉस्को। फुटबॉल विश्व कप समलैंगिकों के लिए असहज माने जाने वाले शहर मॉस्को में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय और टूर्नामेंट के लिए दूसरे देशों से आए खेल के प्रशंसकों के एक-दूसरे से मिलने व बातें करने का मौका बन गया है। गत गुरुवार को जब इंग्लैंड-बेल्जियम के बीच पहले राउंड का मैच हो रहा था, तो प्रोजेक्टर के जरिए मध्य मॉस्को में 'डाइवर्सिटी हाउस' में समलैंगिक पुरुषों और महिलाओं का समूह बीयर पीते हुए मैच का लुत्फ उठा रहा था।
 
 
'डाइवर्सिटी हाउस' समलैंगिक और जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के प्रशंसकों के लिए बनाई गई एक जगह है, जहां वे फुटबॉल विश्व कप के मैच देखते हैं। यहां तक कि रूस की सुरक्षा सेवा के कर्मी जिन पर 'डाइवर्सिटी हाउस' की निगरानी की जिम्मेदारी है, वे भी वहां समलैंगिकों के बीच बैठकर मैच का आनंद उठाते देखे गए।
 
22 वर्षीय फुटबॉल प्रशंसक विक्तोर त्रोनिन ने कहा कि यह असल में एक जगह है, जहां समलैंगिक लोग एक सामान्य माहौल में मिल सकते हैं और मैंने इससे पहले मॉस्को में ऐसी किसी जगह के बारे में नहीं सुना था। 'डाइवर्सिटी हाउस' भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन 'फेयर' की एक पहल है। फेयर के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी बहुत सारी जगहें नहीं हैं, जहां आप पूरी सहजता के साथ बैठकर फुटबॉल का लुत्फ उठा सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विम्बलडन की इनामी राशि बढ़ी, विजेता को मिलेंगे 22 लाख 50 हजार पाउंड