सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Fifa world cup: US warning, Russians can hack phone and computers
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 14 जून 2018 (14:44 IST)

अमेरिका की चेतावनी, फोन और कम्प्यूटर हैक कर लेंगे रूसी

अमेरिका की  चेतावनी, फोन और कम्प्यूटर हैक कर लेंगे रूसी - Fifa world cup: US warning, Russians can hack phone and computers
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने विश्व कप के लिए रूस की यात्रा करने वाले फुटबॉल प्रशंसकों को आगाह किया कि मास्को के साइबर जासूस उनके फोन और कम्प्यूटर हैक कर सकते हैं। 
 
नेशनल काउंटर इंटेलिजेंस एंड सेक्यूरिटी सेंटर के निदेशक विलियम इवानिया ने कहा कि रूस में ऐसे लोगों को भी निशाना बनाया जा सकता है जो यह सोचते हों कि वे हैकिंग करने के लिये इतनी अहमियत नहीं रखते। 
 
इवानिया ने बयान में कहा, 'विश्व कप के लिए रूस की यात्रा कर रहे किसी भी व्यक्ति को साइबर जोखिम के बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए।'
 
उन्होंने कहा, 'अगर आप मोबाइल फोन, लैपटाप, पीडीए या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ लेने की योजना बना रहे हो तो कोई गलती मत करना, आपके इन उपकरणों का कोई भी डाटा रूसी सरकार या साइबर अपराधियों द्वारा हैक किया जा सकता है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कमर कसी, दिग्गजों का ध्यान संगठन की मजबूती पर