• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup Football 2018
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (21:47 IST)

FIFA WC 2018 : सोनी पर विश्वकप के मैचों का मजा लेंगे भारतीय दर्शक

FIFA WC 2018 : सोनी पर विश्वकप के मैचों का मजा लेंगे भारतीय दर्शक - FIFA World Cup Football 2018
मास्को। फीफा विश्व कप फुटबॉल के 21वें संस्करण का आगाज 14 जून से होने जा रहा है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस 'फुटबॉल महाकुंभ' के मुकाबले रूस के 11 शहरों में खेले जाएंगे। विश्व कप का पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा। फीफा ने विश्व कप मैचों के प्रसारण अधिकार बहुत पहले बेच दिए थे। भारत में फुटबॉल मैचों के प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने खरीदे हैं।
 
सोनी के पास दक्षिण एशिया में विश्व कप फुटबॉल मैचों के अधिकार हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, मालदीव के फुटबॉलप्रेमी दर्शक सोनी पर इन मैचों के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे। फीफा ने कई कंपनियों के माध्यम से विश्व कप के प्रसारण जिन ब्रॉडकास्टरों बेचे हैं, उनकी सूची निम्नानुसार है - 
 
* यूनाइटेड किंग्डम बीबीसी, आईटीवी। दोनों नेटवर्क यूके में 2018 विश्व कवरेज साझा करेंगे
* आयरलैंड आरटीई के पास टीवी, रेडियो और ऑनलाइन पर सभी विश्व कप मैचों के लिए विशेष अधिकार
* ऑस्ट्रेलिया एसबीएस, ऑप्टस स्पोर्ट के पास प्रसारण अधिकार
* न्यूजीलैंड स्काई स्पोर्ट्स पर, सभी मैच लाइव, रिप्ले और हाईलाइट्स
* ओशिनिया देश स्काई पैसिफ़िक (स्काई एनजेड आसन्न आइसलैंड देशों को भी कवरेज प्रदान करेगा)
* फ्रांस टीएफ 1, बीआईएन स्पोर्ट्स (फ्रांस टीएफ 1 पर मैच करता है जबकि बीआईएन स्पोर्ट्स पर अन्य गेम)
* यूएसए में फॉक्स स्पोर्ट्स (यूएस में विशेष अंग्रेजी अधिकार), टेलीमुंडो (स्पेनिश कवरेज)
* कनाडा में सीटीवी, आरडीएस, टीएसएन मैक्सिको टेलीवीसा, टीवी एज़्टेका, स्काई मैक्सिको
* कोस्टारिका में टेलेटिका, स्काई, मूवीस्टार, पनामा स्काई पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
 
* मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका बीआईएन स्पोर्ट्स (मध्य-पूर्व और कुछ उत्तरी अफ्रीकी देशों में विशेष अधिकार)
* दक्षिण अफ्रीका और अन्य अफ्रीकी देशों सुपर स्पोर्ट्स (दक्षिण अफ़्रीकी आधारित नेटवर्क, सुपर स्पोर्ट्स के पास दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य अफ्रीकी देशों में लाइव अधिकार हैं) 
* विश्व कप में भाग लेने वाले देशों के अपने राष्ट्रीय चैनलों पर उनके मैच होंगे। जर्मनी एआरडी, जेडडीएफ (एआरडी और जेडडीएफ के बीच साझा किया जाने वाला कवरेज)
* यूरोपीय देश ईबीयू (अधिकांश यूरोपीय देशों में स्थानीय स्थानीय चैनलों के लिए नि: शुल्क कवरेज होगा, विशेष रूप से उस देश की राष्ट्र टीम से जुड़े मैच)
 
* पुर्तगाल में आरटीपी, एसआईसी, स्पोर्ट टीवी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* स्पेन में मीडियासेट स्पेना पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* नीदरलैंड में एनओएस पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* आयरलैंड में आरटीई पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* इटली में मीडियासेट पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* बेल्जियम में वीआरटी, आरटीबीएफ पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* ऑस्ट्रिया में ओआरएफ स्विट्ज़रलैंड एसआरजी एसएसआर
* स्वीडन  मेंएसवीटी, टीवी 4पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* फिनलैंड में येले पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* डेनमार्क में  डीआर, टीवी 2 पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण 
* नॉर्वे में एनआरके, टीवी 2 पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* पोलैंड में टीवीपी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* चेक गणराज्य में सीटी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* यूक्रेन में इंटर पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* रूस में पर्विया कानल, वीजीटीआरके, मैच टीवी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* तुर्की में टीआरटी ग्रीस ईआरटी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
 
दक्षिण अमेरिकी देश पिछले विश्व कप के विपरीत, प्रत्येक दक्षिण अमेरिकी देश में फीफा के साथ अलग-अलग सौदे हैं। लैटिन देशों में प्रसारित चैनलों की सूची इस प्रकार है-
* ब्राजील में ग्लोबो, स्पोर्ट्‍स टीवी, फॉक्स स्पोर्ट्स पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* अर्जेंटीना टीवी पुब्लिका, टेलीफे, डायरेक्ट टीवी, टीआईसी स्पोर्ट्स पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* उरुग्वे मोंटे कार्लो, नहर 10, टेलीडॉइस, टीईसी, डायरेक्ट टीवी कोलंबिया कैराकोल टीवी, आरसीएन टीवी, 
* चिली में नहर 13, टीवीएन, मेगा, डायरेक्ट टीवी, मूवीस्टार पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* इक्वाडोर में आरटीएस, डायरेक्ट टीवी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* पराग्वे में एसएनटी, टेलीफुटुरो, टीआईसी, डायरेक्ट टीवी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
* पेरू में लैटिना, डायरेक्ट टीवी पर विश्व कप के मैचों का प्रसारण
ये भी पढ़ें
टेस्ट में टॉस बरकरार, खराब बर्ताव और गेंद से छेड़छाड़ के लिए कड़ी सजा